गजेंद्र परिहार की रिपोर्ट गोरखपुर:छात्राओं को देह व्यापार में धकेलें जाने के प्रकरण को पत्रकार न्यूज़ के प्रधान संपादक रंजीत यादव ने शोसल...
गजेंद्र परिहार की रिपोर्ट
गोरखपुर:छात्राओं को देह व्यापार में धकेलें जाने के प्रकरण को पत्रकार न्यूज़ के प्रधान संपादक रंजीत यादव ने शोसल मीडिया पर बड़ी प्रमुखता से उठाया था जिस पर गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कार्यवाही करते हुए 27 लोगों को गिरफ्तार किया था इस मामले को लेकर जहां शोसल मीडिया पर एक तरफ बधाई दी जा रही थी वहीं अन्य अखबारों ने इसे बड़ी प्रमुखता से प्रकाशित किया किन्तु दैनिक जागरण ने अपनी खबर में मामले को उठाने वाले पत्रकार को ही ब्लेकमेलर बना दिया जिसकी हर तरफ आलोचनाएं हो रही हैं।
13 सितंबर 17 को दैनिक जागरण के गोरखपुर एडिसन में प्रकाशित खबर में छबि धूमिल की गई है जिसकी शिकायत जल्द ही प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया में करने की बात कह रहे है ।
पत्रकार न्यूज़ के संपादक अपने फेसबुक वॉल पर लिखते हैं कि
दैनिक जागरण जैसे अखबार की करतूतों की वजह से 2 दिनों पहले प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया की शिकायत पर इस अखबार पर पैसे लेकर खबर छापे जाने के मामले में davp निरस्त कर दी गई है ये अखबार समाज के लोगों के बीच सही खबर न प्रकाशित करके के पैसे लेकर नेताओं की वाहवाही बतौर विज्ञापन छापकर अपनी जेब भरने पर तुला हुआ था मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने पर इनके साथ साथ 50 अन्य छोटे,मँझोले अखबारों पर कार्यवाही की गई है ।जब अखबार खुद साफ सुथरा नही हो सकता तो दूसरों पर अंगुली कैसे उठा सकता है ये बड़ा सवाल है ।
COMMENTS