रिपोर्ट- पुष्पेंद्र हैदरगढ़,बाराबंकी सुबेहा: काजीकापुरवा गांव से शुकुलबाजार हैदरगढ़ मार्ग तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत शुरू हुआ...
रिपोर्ट- पुष्पेंद्र
हैदरगढ़,बाराबंकी
सुबेहा: काजीकापुरवा गांव से शुकुलबाजार हैदरगढ़ मार्ग तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत शुरू हुआ सड़क निर्माण का कार्य।
बाराबंकी जनपद के सुबेहा अन्तर्गत काजीकापुरवा गांव से चौधरी का पुरवा गांव के पास शुकुलबाजार हैदरगढ़ संपर्क मार्ग तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य शुरु किया गया मुख्यमंत्री के द्वारा चलाई जा रही योजना के अन्तर्गत सभी गावों को मुख्य मार्गो से जोड़ने के अभियान के क्रम मे आज जमीन हुसैनाबाद ग्राम पंचायत के काजीका पुरवा गांव से चौधरी का पुरवा गांव के बीचों बीच होते हुए शुकुलबाजार हैदरगढ़ संपर्क मार्ग तक 900 मी० डामरीकरण का निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया
COMMENTS