रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त,बहराइच, उत्तर प्रदेश 15 फरवरी 2023 बहराइच - परिवार नियोजन आहवान मेला अन्तर्गत मोबियस फाउण्डेशन द्वारा क...
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त,बहराइच, उत्तर प्रदेश
15 फरवरी 2023
बहराइच - परिवार नियोजन आहवान मेला अन्तर्गत मोबियस फाउण्डेशन द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित आशा दीदी सम्मान समारोह के दौरान जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.के. सिंह के साथ फाउण्डेशन द्वारा परिवार नियोजन के लिए चलाये जा रहे अभियान में अमूल्य योगदान देने वाली आशाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। साथ ही संस्था द्वारा जिलाधिकारी डॉ चन्द्र, सीएमओ डॉ सिंह, प्रभारी चिकित्साधिकारी तजवापुर डॉ अभिषेक अग्निहोत्री, डॉ आभास अंकुर श्रीवास्तव सहित अन्य को भी अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ चन्द्र ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में आशा बहुओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा बहू कठिन परिश्रम एवं लगन से आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने में सक्रिय सहयोग प्रदान कर रही है। इस अवसर पर डीएचआईओ बृजेश सिंह, डीसीपीएम मो. राशिद, संस्था के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
COMMENTS