डा 0 दिलीप कुमार झा पत्रकार झारखण्ड दिनांक 14/7/2024 गोड्डा — अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दीपिका पांडे सिंह मंत्...
डा 0 दिलीप कुमार झा पत्रकार झारखण्ड
दिनांक 14/7/2024
गोड्डा — अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक दीपिका पांडे सिंह मंत्री क़ृषि पशुपालन एवं सहकारिता अपने मंत्रालय का पद भार ग्रहण करने के बाद पहली बार अपने कर्म क्षेत्र भूमि गोड्डा और महगामा परिभ्रमन के लिए आई। कांग्रेस कार्यकर्त्ताओ और उनके समर्थको ने उनका जोरदार स्वागत किया। उनके द्वारा सम्पादित नेटबॉल अंतरराजयीय प्रतियोगिता से जुड़े स्थानीय खिलाडियों आयोजकों पत्रकारों और मिडिया कर्मियों ने उनका हार्दिक अभिनन्दन किया। कांग्रेस जिला कमिटी द्वारा कांग्रेस कार्यालय में उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान करते हुए उन्हें अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया।मंत्री महोदया का कर्म क्षेत्र गोड्डा, महगामा, पोडेया हाट क्षेत्र रहा है इसलिए इन क्षेत्र के स्थानीय नागरिकों में मंत्रालय मिलने के बाद खासा उत्साह दिखाई पड़ा। कारगिल चौक पर ख़ुशी में पटाखे छोड़े गये। गोड्डा नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक दिनेश मोहली ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ प्रदान किया।कांग्रेस कार्यालय के कार्यक्रम के बाद उन्होंने क़ृषि कार्यालय का दौरा किया जहाँ उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ। स्थानीय समस्याओं पर उन्होंने कहा जो भी सरकार द्वारा योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका लाभ क्षेत्र के लोगों को मिलना चाहिए क़ृषि क्षेत्र में अभी बहुत कुछ कार्य करने की आवश्यकता है समय पर खाद बीज पटवन की ब्यवस्था के साथ उन्नत किस्म की फसलों के बीज किसानो तक पहुँचनी चाहिए इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी हर संभव प्रयास करें किसानों की सनास्याओं को गंभीरता से लेते हुए कार्य करें। आपकी समस्याओं का समाधान राज्य सरकार करेंगी, रोजी रोजगार हेतु पशुपालन किसानों के लिए आय का प्रमुख साधन और जरिया है क्षेत्र में पशुपालन के लिए डेयरी फॉर्म खोलने और उसमे सरकारी सहायता देकर डेयरी फॉर्म जैसे आय के साधन वाले रोजगार को प्रोत्साहित करें इस क्षेत्र के लोगों के लिए ये आवश्यक है कि क़ृषि के साथ दैनिक आय के जरिये उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ हो इसके लिए हमारी ओर से हर संभव मदद मिलेगी। क़ृषि कार्यालय का निरीक्षण के पश्चात् उनका कार्यक्रम अपने कर्म भूमि क्षेत्र महगामा जहाँ से वो विधायक हैं वहाँ पर ठाकुर गंगटी प्रखंड और महगामा प्रखंड में कई कार्यक्रम निर्धारित थे वहाँ के लिए प्रस्थान की।
COMMENTS