न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी। डीसी मनरेगा बृजेश कुमार त्रिपाठी 02 अगस्त शुक्रवार को विकास खंड दरियाबाद के अमृत सरोवरों का नि...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी।
डीसी मनरेगा बृजेश कुमार त्रिपाठी 02 अगस्त शुक्रवार को विकास खंड दरियाबाद के अमृत सरोवरों का निरीक्षण करने पहुंचे।
श्री त्रिपाठी ने ग्राम पंचायत क्यामपुर के बाबा काशी दास अमृत सरोवर, अमृत वन,व मिनी स्टेडियम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
डीसी मनरेगा श्री त्रिपाठी द्वारा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमौर अमृत सरोवर किला बेलहरी अमृत सरोवर इमलिया अमृत सरोवर श्याम नगर अमृत सरोवर के तहत बन रहे तालाबों का भी निरीक्षण किया गया और तालाबों पर मनरेगा के तहत कार्य कर रहे मजदूरों से वार्ता भी की गई।
निरीक्षण के दौरान श्री त्रिपाठी ने निर्देशित करते हुए कहा कि तालाब पर पीने के पानी व छाया आदि की व्यवस्था रहे। अमृत सरोवर तालाबों पर मनरेगा के तहत पौधारोपण व सुंदरीकरण कराया जाए। कार्य में तेजी के लिए अधिक मजदूर लगा कर कार्य कराएं।और मनरेगा मजदूरों को सम्मानित भी किया जाए। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे-धीरे जल स्तर कम होता जा रहा हैं। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैं।
मौके पर खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान कुलदीप सिंह प्रधान प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह अमित कुमार, तूफानी यादव, श्यामू ,सूरज ,जियाउल हसन,राकेश वर्मा आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS