न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकीः 28 सितंबर,2024 बाराबंकी के जिले विकास खंड दरियाबाद में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के मध्य हुआ विव...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकीः 28 सितंबर,2024
बाराबंकी के जिले विकास खंड दरियाबाद में ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव के मध्य हुआ विवाद तूल पकड़ता जा रहा है।
दरियाबाद विकास खंड के खजुरी ग्राम प्रधान शुएब व ग्राम पंचायत सचिव विनोद कुमार गौतम के मध्य 23 सितंबर 2024 को आयोजित खुली बैठक में पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान के बीच विवाद हुआ था।
घटना में सचिव पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर थाना बदोसराय पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज कर ली गई थी। आरोप से भरी तहरीर लेकर दोनों पक्ष अपने साथियों संग पुलिस थाने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने सिर्फ सचिव की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की ग्राम प्रधान की तहरीर लेने से पुलिस ने मना कर दिया था।
पुलिस की एक पक्षी कार्यवाही से निराश होकर बैंरग लौटे प्रधान पक्ष ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडेय के सामने अपनी बात रखी पूर्व ब्लॉक ने मामले में सुलह समझौत के लिए दूसरे दिन ब्लॉक के जिम्मेदार अधिकारीयों व सचिवों के साथ बैठक कर मामले का समाधान करने का आश्वासन दिया था।
निर्धारित दिन पर विकास खंड के सभी पंचायतों के प्रधान पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडेय और खंड विकास अधिकारी संदीप श्रीवास्तव व सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के समक्ष उपस्थित हो कर मामले में सुलह समझौते की बातचीत कर पंचायत में ठप विकास कार्यों को शुरू कराये जाने की गुहार लगाई लेकिन ब्लॉक के ग्राम पंचायत सचिव सुलह समझौते के लिए राजी नहीं हुए। मामला तूल पकड़ता रहा।
मिली जानकारी के मुताबिक हुए विवाद में पुलिस द्वारा काटे गए चालान की अग्रिम जमानत खजुरी ग्राम प्रधान शुएब ने करा ली। इस बात की भनक जब सचिव के संगठन को हुई तो मामला और बिगड़ गया।
जिले भर के ग्राम पंचायत सचिव शनिवार 28 सितंबर 2024 को अपने वाहनों पर सवार होकर दरियाबाद ब्लॉक परिसर में एकत्रित हो कर सचिव संगठन के जिला अध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह सचिव ब्लॉक बंकी के नेतृत्व में दरियाबाद ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में दरियाबाद ब्लॉक के सभी सचिवों,सफाई कर्मचारियों, रोजगार सेवकों एंव दफ्तर के बाबूओं और अन्य कर्मीयों के संग अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे।
दफ्तर खंड विकास अधिकारी |
इस दौरान खंड विकास अधिकारी से लेकर ब्लॉक के सभी दफ्तरों में ताले लटके रहे थे।क्षेत्र की ग्राम पंचायतों से परिवार रजिस्टर नकल,मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि कार्यों से आये ग्रामीण निराश हो कर लौटते हुए दिखाई दिये।
यही नहीं खंड विकास अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी के पास अपनी फरियादी लेकर आने वाले ग्रामीण जनों को निराश होकर लौटना पड़ा।
जनता के सेवक ग्राम प्रधान की गिफ्तारी और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते रहे। धरना प्रदर्शन में संगठन के कई सचिवों द्वारा उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित किया गया। विकास खंड सिरौलीगौसपुर के सचिव कुलदीप श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक कार्य बहिष्कार रहेगा।जिसपर उपस्थित सभी कर्मचारियों द्वारा सहमति जताई गई। धरना प्रदर्शन सुबह 11:00 बजे से शाम 4:30 बजे तक चला।
आयोजित धरना प्रदर्शन के इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अजीत सिंह, रजनेश शुक्ल,राधेश्याम,चंद्रशेखर गुप्ता,अमन श्रीवास्तव,आस्था सिंह,अभय शुक्ल, सुधीर मिश्र, वीपी सरोज, शैलेंद्र सिंह,सहित तमाम सचिव व कर्मचारी उपस्थित रहे।
COMMENTS