न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी, 01 अक्टूबर,2024 बाराबंकी के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी, 01 अक्टूबर,2024
बाराबंकी के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों नवरात्रि, दुर्गापूजा, दशहरा, दीपावली और छठ पर्व को शांतिपूर्ण वातावरण में कराए जाने हेतु मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित हुई।
डीएम सत्येंद्र कुमार ने जिले के अधिकारियों के साथ आगामी विभिन्न त्योहारों के दृष्टिगत क़ानून व्यवस्था एवं तैयारियों सम्बंधी विषय पर बिंदुवार गहन समीक्षा की।
डीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहे, कहीं पर कोई दुर्घटना न होने पाए। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सभी दुर्गा पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए। पंडालों की देखरेख के लिये आयोजकों द्वारा वालिंटियर भी लगाए जाए। मूर्ति विसर्जन स्थल के सभी मार्गो का अवलोकन पूर्व में ही कर लिया जाए जिससे कही पर किसी प्रकार का कोई विवाद रास्ते आदि को लेकर ना उत्पन्न हो। साथ ही मूर्ति विसर्जन स्थल वाले घाटों की साफ सफाई, बैरिकेटिंग, एवं रात्रि में अंधेरा होने की दशा में जनरेटर आदि सहित समुचित व्यवस्था कर ली जाए। नदी का जलस्तर भी देख लिया जाए यदि पानी ज्यादा हो तो विशेष सावधानी बरती जाए। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि शरारती तत्वों पर पुलिस नजर रखेगी। मूर्ति विसर्जन के समय किसी भी दशा में यातायात अवरुद्ध नहीं होने पाए इसका भी ध्यान रखा जाए।
समिति के आयोजकों सहित सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाए। पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्रो की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे अग्नि जैसी घटनाएं न होने पाए। पंडालों में कटे हुए तार न लगाएं जाए नहीं तो शार्टसर्किट की घटनाएं हो सकती है। जिले में पूर्व की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए अराजक तत्वों को प्रतिबंधित किया जाए। एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह ने कहा कि सभी लोग त्यौहारों को हर्षोल्लास के साथ मनाए और अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें।
विसर्जन स्थल वाले घाटों पर गोताखोर की भी व्यवस्था कर ली जाए। मूर्तियों की स्थापना से लेकर विसर्जन आदि तक के समस्त कार्यक्रमों में जिन अधिकारियों की ड्यूटी सुरक्षा और व्यवस्था में लगाई जाए वह सभी अधिकारी बहुत ही जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभाये।
इस अवसर पर एएसपी उत्तरी और दक्षिणी सहित सभी तहसीलों के एसडीएम, सीओ सहित सम्बंधित अधिकारीगण और जिले के विभिन्न स्थानों से आये आयोजन समिति के सदस्यगणों ने भी अपने विचार/सुझाव रखे।
COMMENTS