रमेश सुथार सिरोही एकर--आगामी आने वाली 17, 18, 19 फरवरी 2025 को लक्ष्मी नारायण जी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा रेवानाथ जी अखाड़े के...
रमेश सुथार सिरोही
एकर--आगामी आने वाली 17, 18, 19 फरवरी 2025 को लक्ष्मी नारायण जी भगवान की प्राण प्रतिष्ठा रेवानाथ जी अखाड़े के सामने,महंत श्री 1008 लहर भारती जी महाराज के जीवित भंडारे एवं देवनगरी सिरोही में भव्य संत समागम की तैयारी को लेकर आम जनकी बैठक शनिवार को रात्रि 7 बजे रेवा नाथ जी अखाड़े में महंत श्री 1008 लहरभारती जी महाराज एवं महंत श्री 1008 तीर्थगिरी जी महाराज के सानिध्य में आयोजित हुई।17 फरवरी से 19 फरवरी तक मंदिरप्रांगण में धार्मिक एवं सामाजिककार्यक्रम भी होंगे।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि बैठक में प्राण प्रतिष्ठा एवं जीवित भंडारे के व्यवस्था की दृष्टि से 25 लोगों की प्रारंभिक टोली बनाई गई।जिसमें महंत श्री 1008 लहर भारती जी महाराज एवं महंत श्री 1008 तीर्थगिरी जी महाराज को मुख्य संरक्षक,जय गोपाल पुरोहित, आनंद मिश्रा, शंकर माली, मांगीलाल रावल,रामलाल मेघवाल,निंबाराम देवासी, चैतन्य रावल ,बाबू सिंह माकरोडा,नारायण लोहार,जितेंद्र बारड,लक्ष्मण सिंह बाला, राजेश त्रिवेदी, लाल सिंह राजपुरोहित, हरि सिंह सिंधल ,सुरेश प्रजापत ,विक्रम सिंह केरल,माधु सिंह आंकुना,रमेश माली,महेंद्र प्रजापत, रणछोड़ पुरोहित, हीराभाई कंसारा,शिवलाल जीनगर,राजेंद्र सिंह चौहान,को कार्य सौंपा गया। प्रत्येक व्यवस्था की दृष्टि से विस्तृत टोली आगामी दिनों में बनाई जाएगी जिसमें 36 कॉम का प्रतिनिधित्व रहेगा।
बैठक में नारायण माली,सिद्धार्थ देवासी, आशुतोष व्यास,भैरू सिंह बारड,जोगाराम प्रजापत,कमलेश माली,देवाराम माली,जितेंद्र कुम्हार,स्नेह शर्मा, श्रवण पुरोहित, नवीन खत्री,राकेश पुरोहित,प्रदीप प्रजापत,प्रशांत सिंह सहित आमजन उपस्थित थे।
COMMENTS