न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 09 नवंबर,2024 जनपद की तहसील सिरौली गौसपुर के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों का ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियो...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 09 नवंबर,2024
जनपद की तहसील सिरौली गौसपुर के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों का ब्लॉक स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन जीआईसी सिरौलीगौसपुर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य अनन्त कुमार यादव द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं छात्रों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर किया गया।
मैदान एक दिन पूर्व ही ब्लॉक व्यायाम शिक्षक दिलीप तिवारी द्वारा तैयार कराया गया जिसमें सिरौली गौसपुर के समस्त खेल अनुदेशकों का योगदान रहा। प्रतियोगिता में पचास,सौ,दो सौ और चार सौ मीटर की दौड़ आयोजित की गई साथ ही प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ कबड्डी के खिलाड़ियों से एसडीएम प्रीति सिंह ने हाथ मिलाया और परिचय प्राप्त किया इसके उपरांत प्रीति सिंह द्वारा विजयी छात्रों को मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान किया।प्रीति सिंह द्वारा बच्चों से वार्ता के दौरान उन्हें अच्छी आदतों एवं अच्छी जीवन शैली के बारे में बताया। छात्रों को खेलो को नियमानुसार खेलने के बारे में बताया जिससे भविष्य में इसका लाभ मिल सके। न्याय पंचायत बिरौली ओवरऑल चैंपियन रहा।
इस अवसर पर अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सौरभ दीक्षित, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अभिषेक सिंह, अध्यक्ष शिक्षा मित्र संघ अमित मिश्रा, अध्यक्ष अनुदेशक संघ, शिवा जी मिश्रा, प्रहलाद , अनुभव, अपर्णा श्रीवास्तव , पूनम वर्मा, बृजेश कुमार शुक्ला,अरविंद कुमार सिंह के साथ ही छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे ।
COMMENTS