मिल परिसर में निकाली गई भब्य कलश यात्रा रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त,बहराइच, उत्तर प्रदेश 6 नवम्बर 2024 न्यूज ऑफ इंडिया ऐजेंसी बहराइ...
मिल परिसर में निकाली गई भब्य कलश यात्रा
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त,बहराइच, उत्तर प्रदेश
6 नवम्बर 2024
न्यूज ऑफ इंडिया ऐजेंसी बहराइच
बहराइच-नानपारा बहराइच मार्ग स्थित मिल परिसर में नगर के प्रतिष्ठित समाज सेवी व उद्योगपति राजेश भीमराजका के परिजनो द्वारा जगतजननी जगदम्बा मां भगवती सहस्त्रचन्डी यज्ञ का आयोजन आज 6 नवम्बर 2024 को भव्य कलश यात्रा के उपरान्त शुभारम्भ हुई कलश पूजन के उपरान्त भव्य कलश यात्रा में श्याम बाबा का दरबार माॅ के दरबार तक बनाये गये मनमोहक द्वार व डांडिया नृत्य ने कलश यात्रा को भब्य व मनमोहक बना दिया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक राजेश भीमराजका ने बताया 6 नवम्बर से 13 नवम्बर तक सहस्त्रचन्डी धार्मिक अनुष्ठान के साथ साथ आगामी 13 नवम्बर को सायंकाल 7 बजे छप्पन भोग, उत्सव महाआरती एवं प्रसाद व 14 नवम्बर को हवन प्रसाद के उपरान्त धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा।
COMMENTS