न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी, 05 नवम्बर,2024 उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे जनपद भ्...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी, 05 नवम्बर,2024
उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा मंगलवार को रात्रि 8:00 बजे जनपद भ्रमण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में कराए जा रहे विकास कार्यों और छठ पर्व को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत की जा रही तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने स्थानीयवासियों और जनप्रतिनिधियों से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं की हकीकत जानी और निकाय अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने तथा क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में और तेजी लाने तथा नगर के व्यवस्थापन को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा आज नगर क्षेत्र बाराबंकी में स्थित नागेश्वरनाथ तालाब में छठ पूजा को लेकर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण किया और क्षेत्र की चेयरमैन तथा अधिशाषी अधिकारी को छठ पूजा स्थलों की बेहतर व्यवस्था बनाने, लाइटिंग कराने के निर्देश दिए। महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के भी निर्देश दिए। पूजा स्थलों में अर्पण कलश बनाने, साफ सफाई की अच्छी व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए।
मंत्री वार्ड में स्थित नागेश्वरनाथ मंदिर में भगवान महादेव और हनुमान मंदिर में हनुमान जी का दर्शन पूजन किया। उन्होंने नगर की साफ सफाई, स्ट्रीट लाइट, नाली, खड़ंजे, सड़कों, डेंगू, चिकुनगुनिया व मच्छर जनित बीमारियों, संचारी रोगों को हकीकत जानी और लोगों को नगर की साफ सफाई रखने और डेंगू व अन्य बीमारियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि नगर साफ़ और स्वच्छ रहेगा, तो लोगों को बीमारियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों को खराब स्ट्रीट लाइट को तत्काल ठीक कराने तथा नगर की नियमित साफ सफाई कराने के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद की चेयरमैन श्रीमती शीला सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुरेंद्र सिंह वर्मा, एडीएम अरुण कुमार, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार शुक्ला, नागेश्वर नाथ वार्ड के सभासद ताज बाबा राईन, मुख्तार अहमद, ताम्र ध्वजानंद, सुशील गुप्ता, संजय जयसवाल, बृजेश यादव, शरीक हुसैन, मण्डल कार्यक्रम प्रबंधक अयोध्या वैभव पांडेय के साथ अन्य जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
COMMENTS