डाo दिलीप कुमार झा पत्रकार न्यूज़ प्रभारी झारखण्ड। दिनांक 17/12/2024 आइये जानते हैं स्पेन के एक आयरलैंड लांजेरोट के एक खूबसूरत श...
डाo दिलीप कुमार झा पत्रकार न्यूज़ प्रभारी झारखण्ड।
दिनांक 17/12/2024
आइये जानते हैं स्पेन के एक आयरलैंड लांजेरोट के एक खूबसूरत शाम की विशाल अथाह जल राशि समुद्र की आँचल मे सूर्यदेव अस्त होते हुए। स्पेन की राजधानी Medrid ( मेद्रीड )हैं स्पेन के इस आयरलैंड मे हल्की ठंढ होती हैं रिसोर्टस बर्सिलो मे स्विमिंग पुल मे सैलानी प्रदीप कुमार झा जो मेरा छोटा भाई हैं अपने पूरे परिवार के सदस्यों के साथ स्विमिंग पुल मे स्विमिंग का आनंद उठाते हुए। खूबसूरत प्रकिर्तिक गुफा सम शीतोषण जलवायु ख़ासकर सर्दियों मे टूरिस्तो को ख़ासकर आकर्षित करता हैं।इंग्लैंड से एक सप्ताह के लिये स्पेन के इस आयर लैंड पर पर्यटन का आनंद लेते हुए।स्पेन की राजधानी मैड्रिड है और इसकी मुद्रा यूरो है. स्पेन में यूरो बैंकनोट और सिक्के 1 जनवरी, 2002 से प्रचलन में हैं. यूरो से पहले स्पेन की मुद्रा पेसेटा थी. पेसेटा सिक्के का पहला संस्करण 1869 में बना था और आखिरी 2011 में. पेसेटा बैंकनोट पहली बार 1874 में छापे गए थे और यूरो की शुरुआत के साथ ही इन्हें बंद कर दिया गया था.
स्पेन के बारे में कुछ और जानकारीः
स्पेन की आधिकारिक भाषा स्पेनिश है.
स्पेन के पश्चिम में अटलांटिक महासागर है.
स्पेन का कुल क्षेत्रफल लगभग 5,04,782 वर्ग किलोमीटर है.
स्पेन की कुल जनसंख्या लगभग 46.2 मिलियन है.
COMMENTS