डा o दिलीप कुमार झा पत्रकार न्यूज़ प्रभारी झारखण्ड। दिनांक —19/12/2024 आज संसद मे माननीयों के आचरण अमर्यादित,अव्यवहारिक, असंसदी...
डा o दिलीप कुमार झा पत्रकार न्यूज़ प्रभारी झारखण्ड।
दिनांक —19/12/2024
आज संसद मे माननीयों के आचरण अमर्यादित,अव्यवहारिक, असंसदीय और अशोभनीय हैं ये इस देश की सबसे बड़ी लोकतान्त्रिक ब्यवस्था का मंदिर संसद भवन हैं जहां आये दिन हुल्लडबाजी, नारे बाजी,सभापति का अपमान करते हुए सदन न चलने देना ये हमारे लोकतंत्र की धज्जियाँ उडाने वाली हरकतें इस संसदीय ब्यबस्था पर प्रश्न चिन्ह खडे करती हैं।
आज संसद भवनपरिसर मे हुई शर्मनाक घटना जिसमें ओड़िसा के बुजुर्ग सांसद रूद्र प्रताप सारंगी का घायल होना, मुकेश सिंह राजपूत संसद सदस्य को धक्का लगना और गिर जाना कोई सामान्य घटना नहीं हैं। गोड्डा झारखण्ड से चार बार लगातार निर्वाचित हो रहे सांसद डा o निशिकांत दुबे ने राहुल गाँधी प्रतिपक्ष के नेता को लगभग डांटने वाले अंदाज मे नसीहत दी। वरियता मे ऊपर ब्यवहार मे ऊपर तर्क संगत बहस मे श्रेष्ट और अपने व्यवहार और कर्म से ही लगातार गोड्डा संसदीय क्षेत्र से भारी मतों से चुनकर आ रहे हैं सारा विपक्ष मिलकर भी पिछले लोकसभा चुनाव मे उनके विजय रथ को रोक नहीं पाया ये लोकप्रियता और जनता का प्यार हर जन प्रतिनिधि के भाग्य मे नहीं होता।
पूर्व मे भी 2009 मे ज़ब वो चुनाव जीत कर संसद सदस्य बने थे और संसद मे ही मुलायम सिंह यादव और सोनिया गाँधी के बीच हुई नोक झोक मे मुलायम सिंह बेबस हो गए तो यही गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने ही सोनिया गाँधी को सदन मे ही झाड़ पिलाई थी.। और बाद मे मुलायम सिंह यादव ने डा o दुबे का आभार जताया था। बुजुर्ग और वरीय सांसद के साथ आज के युवा संसद सदस्य को ब्यवहार सीखना पड़ेगा। भारतीय सभ्यता, संस्कृति, आचरण और संस्कार अपने दैनिक जीवन के ब्यवहार मे लाना पड़ेगा यही हमारी संस्कृति हैं यही हमारा सनातन हैं जो हमें जीवन सफलता पूर्वक जीने की शिक्षा देती हैं। ये देश संविधान, लोकतंत्र, धाराएं, उपबंध, न्यायिक ब्यवस्थाएं विधायिका कार्यपालिका इतनी सारी ब्यावस्थाएं किसलिए? किसके लिये? पक्ष और विपक्ष मे आरोप प्रत्यारोप चलते रहे थे आज भी चल रहे हैं और आगे भी चलता रहेगा लेकिन मर्यादाओं के अंदर रहकर ही अपनी अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं.।
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे जी बुजुर्ग हैं लेकिन उनकी अपनी मजबूरी हैं उन्हें किसी अनुभव हीन लोगों के इशारे पर चलना पड़ता हैं।
विश्व मे आज भारत के लोकतंत्र की छवि धूमिल हुई हैं।एक महिला दलित आदिवासी संसद सदस्य ने भी धक्का देने का आरोप लगाया हैं। इन सारी चीजों को लेकर थाने मे राहुल गाँधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई हैं और कांग्रेस की ओर से भी बीजेपी वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।
COMMENTS