न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) हैदरगढ़ बाराबंकी बाराबंकी की नगर पंचायत सुबेहा के पलिया पशु नुमाइश मेला में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
हैदरगढ़ बाराबंकी
बाराबंकी की नगर पंचायत सुबेहा के पलिया
पशु नुमाइश मेला में आयोजित दो दिवसीय दंगल प्रतियोगिता का गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को समापन कर दिया गया।
आयोजित प्रतियोगिता में विभिन्न प्रांत व जनपद से आए हुए प्रसिद्ध पहलवान ने हिस्सा लेकर दमखम दिखाया जोर आजमाइश कर तकनीकी का प्रदर्शन किया ।गुरुवार को आयोजित इस दंगल प्रतियोगिता में पहली कुश्ती सोनभद्र अंकित व पंजाब के कलुआ पहलवान के बीच हुई जिसमें दोनों के बीच हुए जबरदस्त मुकाबले के बाद अंकित पहलवान ने जीत दर्ज की वही दूसरी कुश्ती अयोध्या निवासी पागल बाबा , राजस्थान के बबलू के बीच हुई जिसमें पागल बाबा ने जीत हासिल की ।तीसरी कुश्ती महिला पहलवान सपना गाजियाबाद व शिवांगी गोंडा के बीच संपन्न हुई जिसमें शिवांगी ने जीत हासिल की चौथी कुश्ती बाबा लाडी अयोध्या व जगदीश पहलवान के
बीच हुई जो दोनों के बीच रोमांचक मुकाबला रहा जिसमें बाबा लाडी ने जगदीश पहलवान को पटखनी देकर चारों खाने चित कर दिए।इसी तरह पांचवीं कुश्ती देवा थापा नेपाल व नदीम मेरठ के बीच हुई जिसमें देवा थापा ने जीत हासिल की छठी कुश्ती लकी थापा नेपाल व शमशेर हरियाणा के बीच हुई जिसमें लकी थापा ने जीत हासिल किया सातवीं कुश्ती मोंटी पहलवान गाजियाबाद व राकेश पहलवान पंजाब के बीच हुई जिसमें राकेश पहलवान ने जीत हासिल की ।आठवी कुश्ती महिला पहलवान अंशुल गाजियाबाद व पूनम पहलवान हरियाणा के बीच हुई जिसमें पूनम पहलवान जीत हासिल की नवी कुश्ती बिल्ली पहलवान पंजाब मुकेश पहलवान हरियाणा के बीच हुई जिसमें बिल्लू पहलवान ने जीत हासिल की । इसके बाद में आखिर में जावेद गनी जम्मू कश्मीर ने मेंटल पहलवान उत्तराखंड व बिल्ली पहलवान पंजाब के बीच हुए जबरदस्त रोमांचक मुकाबले के बाद जावेद गनी ने दोनों पहलवान को परास्त कर जीत हासिल की । कार्यक्रम के समापन के बाद दंगल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विजेताओं को ईनाम के रूप में पुरस्कार भेट कर सम्मानित किया गया।दंगल प्रतियोगिता देखने के लिए दर्शकों का जनसैलाब उमड़ा हुआ था।
सपा के पूर्व विधायक राममगन रावत, चेयरमैन प्रतिनिधि चौधरी अदनान हुसैन, बृजेश मिश्रा , शोएब अहमद , पवन तिवारी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने दंगल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पहलवान को हाथ मिलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे ।प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार यादव दल बल के साथ मुस्तैद रहकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली जिससे दर्शकों को कोई दिक्कत न हो सके। मेला प्रबंधक जावेद आलम ने मुख्य अतिथि के रूप में आए सभी अतिथियों व पुलिस प्रशाशन के सहयोग के लिए धन्यवाद के साथ उनका आभार व्यक्त किया ।
COMMENTS