रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त,बहराइच, उत्तर प्रदेश 12 दिसम्बर 2024 न्यूज ऑफ इंडिया बहराइच बहराइच-केंद्रीय विद्यालय 59वीं वाहिनी सशस्त...
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त,बहराइच, उत्तर प्रदेश
12 दिसम्बर 2024
न्यूज ऑफ इंडिया बहराइच
बहराइच-केंद्रीय विद्यालय 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के परिसर में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव के मुख्य अतिथि के रूप में 59वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के कमांडेंट कैलाश चंद रमोला तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी कमाण्डेन्ट ओमप्रकाश मिश्र उपस्थित रहें। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण करके खेल प्रतियोगिताओं के प्रारम्भ होने की औपचारिक घोषणा की। विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र व छात्राओं के द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। स्वागत नृत्य एवं ऐरोबिक नृत्य काफी सराहा गया। इसके उपरांत विद्यार्थियों द्वारा एक सांस्कृतिक समूह गीत प्रस्तुत किया।खेल प्रतियोगिताओं में विद्यालय के नन्हे- मुन्हे बच्चों के लिए आयोजित की गई नींबू चम्मच दौड़ ,गेट सेट रेडी दौड़ व हूला हूप दौड़ आकर्षण का केंद्र रही जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।सीनियर कक्षाओं में बालक हेतु खो खो प्रतियोगिता और बालिका वर्ग के लिए 100 मीटर तथा 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया जिसे देखना काफी रोमांचक रहा। विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि ने केंद्रीय विद्यालय संगठन के अध्ययन अध्यापन व्यवस्था की प्रशंसा की। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए कहा कि खेलकूद हमारे जीवन में आवश्यक है और स्वस्थ जीवन के लिए खेलना और व्यायाम अति आवश्यक है। बिना खेल के जीवन में उन्नति नहीं हो सकती। विद्यालय की प्राचार्या सुश्री राजकुमारी निगम ने आगमन में स्वागत के दौरान मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया । विद्यालय की खेल शिक्षिका पूजा मौर्या ने विद्यालय में आयोजित प्रथम वार्षिक खेल दिवस की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक संतोष कुमार ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मुख्य अतिथि, प्राचार्य, विद्यार्थियों, प्रतिभागियों, अध्यापकों और एसएसबी के कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। जिसके उपरांत राष्ट्रगान के पश्चात जलपान वितरण के साथ कार्यक्रम औपचारिक रूप से समाप्त हुआ।
COMMENTS