राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिक्षिका प्रीती मिश्रा होगी सम्मानित मिलेगा प्रशस्ति पत्र रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त,बहराइच, उत्तर प्...
राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शिक्षिका प्रीती मिश्रा होगी सम्मानित मिलेगा प्रशस्ति पत्र
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त,बहराइच, उत्तर प्रदेश
21 दिसम्बर 2024
न्यूज ऑफ इंडिया एजेंसी बहराइच
बहराइच-राज्य शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा शिक्षकों की विज्ञान, गणित व भाषा विषय पर प्रदर्शित मॉडल्स पर प्रस्तुतीकरण देने वाले शिक्षकों की प्रतियोगिता में जिले के पयागपुर ब्लाक के पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय बेलवापदुम की शिक्षिका प्रीती मिश्रा का चयन हुआ है।
प्रतियोगिता के परिणाम के सम्बंध में एससीआरटी निदेशक गणेश कुमार द्वारा विजेता प्रतिभागियों के नाम की जारी सूची में पीएमश्री विद्यालय बेलवापदुम की इंचार्ज शिक्षिका प्रीती मिश्रा के बनाये विज्ञान विषय आधारित टीएलएम को चुना गया। इस बारे में डायट प्रवक्ता गोविंद किशोर ने बताया कि राज्यस्तरीय कला, क्राफ़्ट, और पपेट्री प्रतियोगिता में जनपद स्तर से चयनित शिक्षक अपने विषय और स्तर के मुताबिक सामग्री बनाते हैं फिर, निर्णायक मंडल के सामने इस टीएलएम सामग्री का प्रदर्शन करते हैं। निर्णायक मंडल, शिक्षकों द्वारा वेस्ट मेटेरियल से निर्मित टीएलएम सामग्री से छात्रों को पढ़ाने की कक्षा शिक्षण गतिविधि का मूल्यांकन करते हैं, छात्रों को रुचिकर तरीके से पढ़ाने के मापदंडो पर खरे उतरने वाले शिक्षकों का चयन किया जाता है। प्रतियोगिता में जनपद से शिक्षिका श्रीमती मिश्रा का चयन होने पर पर उपनिदेशक डायट प्राचार्य पयागपुर दिनेश कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त की। बीईओ पयागपुर डॉली मिश्रा ने विकास खण्ड पयागपुर की शिक्षिका प्रीती मिश्रा को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। प्रतियोगिता के विजेता शिक्षकों को लखनऊ में आयोजित विभागीय समारोह में अधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
COMMENTS