न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) रामसनेहीघाट बाराबंकी। बाराबंकी की तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के इटहुवा में रानी फूल कुवाँरी के स्थान पर रविवार 15 ...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
बाराबंकी की तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के इटहुवा में रानी फूल कुवाँरी के स्थान पर रविवार 15 दिसंबर 2024 को एक दिवसीय धनुष यज्ञ श्रीराम विवाह मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पहुचे भाजपा नेता जवाहरलाल वर्मा व डीडीसी अभिषेक वर्मा ने श्रीराम की आरती करके कार्यक्रम का शुभारंम्भ किया।
तहसील रामसनेहीघाट मुख्यालय से करीब 6 किमी दूर इटहुवा गांव के बाहर स्थिति रानी फूल कुवांरी के स्थान और हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्रीराम राम विवाह मेले का आयोजन किया गया कार्यक्रम में राम विवाह सहित तमाम लीलाओं का मंचन हुआ। कार्यक्रम में सीता स्वयंबर की सूचना मिलने के बाद विश्वामित्र राम लक्ष्मण को लेकर जनकपुर के लिए निकलते है, जनकपुर पहुचकर अमराईबाग में उन्हें ठहराया जाता है, जिसके बाद नगर दर्शन, बाजार लीला, फुलवारी, जनक चिंता, लक्षमण क्रोध, रावण वाणासूर संवाद के बाद श्रीराम द्वारा जंगक के प्रण को पूरा करने के लिए रखा गया धनुष का खंडन किया जाता है और धनुष के खंडन होते है सीता जी श्रीराम के गले मे वरमाला पहनाती है। राम सीता विवाह के दृश्य पर आतिशबाजी व पूरा पांडाल तालियों की गडगड़ाहत से गूंज उठता है। इसके बाद परसुराम लक्षमण व श्रीराम कलेवा का भी आयोजन किया गया। रामलीला का मंचन करने के लिए जय बाबा रामसनेहीदास आदर्श रामलीला व नाटक मंडल ग्राम टडिया महुलारा के कलाकारो को बुलाया गया था, कलाकारों द्वारा किये गए मंचन की दर्शको ने प्रशंसा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता जवाहरलाल वर्मा व जिला पंचायत सदस्य अभिषेक वर्मा नयन मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक डॉ आदर्श वर्मा, कल्लू वर्मा सहित बिमल तिवारी, कथा व्यास पंडित दुर्गेश तिवारी, कपिल तिवारी, सतीश कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
COMMENTS