न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी। बाराबंकी के नगर पंचायत दरियाबाद स्थित श्री ओम इंडेन गैस एजेंसी पर मंगलवार 10 दिसंबर 2024 को पू...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी।
बाराबंकी के नगर पंचायत दरियाबाद स्थित श्री ओम इंडेन गैस एजेंसी पर मंगलवार 10 दिसंबर 2024 को पूर्ति निरीक्षक दरियाबाद द्वारा जायजा लिया गया।
पूर्ति निरीक्षक ने गैस एजेंसी के कार्यालय में मौजूद ग्राहकों से बातचीत कर जानकारी प्राप्त की एवम् जरूरी कागजात खंगाले।
उन्होंने गैस एजेंसी पर उपस्थित स्टाफ अनूप बाजपेयी और आदित्य त्रिवेदी से उज्जवला के सभी ग्राहकों का जल्द से जल्द ई- केवाईसी पूर्ण करने को कहा। जिससे सरकार की योजनाओं का लाभ ग्राहकों को सुबिधापूर्वक प्राप्त हो सके।
पूर्ति निरीक्षक ने जनसेवा के माध्यम से किस किस गाँव में वितरण हो रहा है जानकारी ली। उन्होंने कहा की जिस एरिया में गैस की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है या गाड़ियाँ समय पर नहीं पहुँच रही है उस जगह या उसके आसपास गाँव में जनसेवा केंद्र पर गैस की सप्लाई करने के लिए गैस की व्यवस्था की जाए।जिससे जनसेवा के माध्यम से ग्राहक अपने घर के नजदीक ही गैस ले सके। उन्हें गैस भरवाने के लिए ज़्यादा दौड़भाग न करना पड़े।
पूर्ति निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि एजेंसी का कार्य अच्छा है ग्राहकों को गैस समय से उपलब्ध कराई जा रही है। कुछ विषयों पर सुधार की जरूरत है। जिसकी जानकारी एजेंसी को दे दी है।
COMMENTS