न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 25 दिसंबर,2024 बाराबंकी की नगर पंचायत रामसनेहीघाट स्थित पाइका मैदान मिनी स्टेडियम में बुधवार 25 दिसंबर...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 25 दिसंबर,2024
बाराबंकी की नगर पंचायत रामसनेहीघाट स्थित पाइका मैदान मिनी स्टेडियम में बुधवार 25 दिसंबर 2024 को देश में अंत्योदय व सुशासन की कल्पना को चरितार्थ कर भारतीय राजनीति को नई दिशा देने वाले देश के पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर आयोजित सुशासन दिवस के अवसर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण वितरण, केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र वितरण, स्वास्थ्य कैंप एवं लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, नगर पंचायत के कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण समारोह का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्म पाल सिंह रहे जिनकी की उपस्थिति में अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक व उल्लेखनीय कार्यों को याद किया गया।
इस अवसर पर अध्यक्ष अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश बैजनाथ रावत, निवर्तमान सांसद अयोध्या लल्लू सिंह जिला पंचायत अध्यक्षा राजरानी रावत,जिला अध्यक्ष भाजपा अरविंद मौर्या, सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत,दिलीप मिश्रा,पवन सिंह रिंकू ,नगर पंचायत अध्यक्ष टिकैतनगर जगदीश प्रसाद गुप्ता ,ब्लॉक प्रमुख रत्नेश सिंह मिंटू ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख देवानंद पांडेय ,जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी,पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं सम्मानित क्षेत्रवासी गण उपस्थित रहे।
COMMENTS