एक हत्या के अपराध की जड़ मे बड़े अपराधकर्मियों का संगठित गिरोह के सरगना गिरफ्तार भारी मात्रा मे असलहे और गोलियां, डेटॉनेटर बरामद.(...
एक हत्या के अपराध की जड़ मे बड़े अपराधकर्मियों का संगठित गिरोह के सरगना गिरफ्तार भारी मात्रा मे असलहे और गोलियां, डेटॉनेटर बरामद.(अन्य आरोपियों क़ी तलाश जारी है — अनिमेष नैथानी पुलिस अधीक्षक गोड्डा झारखण्ड )
डा o दिलीप कुमार झा पत्रकार न्यूज़ प्रभारी झारखण्ड।
दिनांक 7/12/2024
गोड्डा — पुलिस अधीक्षक गोड्डा अनिमेष नैथानी ने एक माह पूर्व कई गई हत्या के रहस्यॉद्घाटन पर से पर्दा हटाते हुए पूरे समूह को गिरफ्तार करने की सूचना देते हुए उनसे बरामद असलहे जिनमे 2पिस्टल 5देशी कट्टे 32 राउंड की बिभिन्न साइज क़ी गोलियां, 2मैगज़ीन,5 डेटोनेटर, बम बनाने के गण पाउडर, एक खाली कारतूस के खोखे, 3मोबइल, एक मोटर साईकिल निबंधन संख्या J H 17 R 8087, 3 मोबाइल, एक साईकिल बरामद गिरफ्तार आरोपियों के निशान देही पर उपरोक्त सारे सामान बरामद कराये गए है।
आरोपियों क़ी स्वीकारोक्ति बयान के मुताबिक जोहान किस्कू पिता स्व o चुण्डा किस्कू ग्राम डके ता थाना लालमटिया जिला गोड्डा को गोली मार दी गई थी और इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी। पुलिस अधीक्षक ने एक जाँच टीम का गठन कर एसडीपीओ महगामा चंद्र शेखर आजाद एसडीपीओ गोड्डा अशोक रविदास, पुलिस उपाधीक्षक कुमार गौरव के नेतृत्व मे पुलिस निरीक्षक विष्णुदेव चौधरी एवं जितेंद्र कुमार पासवान, पुलिस निरीक्षक सदर प्रभाग गोड्डा मधुसूदन मोदक, थाना प्रभारी लालमटिया मुकेश कुमार राउत, शिव दयाल सिंह थाना प्रभारी महगामा, पंकज कुमार सिंह थाना प्रभारी ठाकुर गंगटी, अंकित कुमार झा थाना प्रभारी बुआरिजोर, महावीर पंडित थाना प्रभारी मोतिया टी ओ पी, राजन कुमार राम थाना प्रभारी हन वारा के साथ और कई सहायक पदाधिकारी, तकनिकी शाखा के कुशल टीम को साथ लगाया गया। वक्त वक्त पर पुलिस अधीक्षक गोड्डा दिशा निर्देश देते रहे जिससे क़ी मामले क़ी तह तक पहुँच कर घटना मे सम्मिलित तीन आरोपियों को गिरफ्त मे ले लिया गया और सारी बातें खुलकर सामने आई। मामला जगह जमीन और सम्पत्ति विवाद को लेकर ख़ड़यंत्र रचकर हत्या क़ी गई थी ।गिरफ्तार किये गये तीनो आरोपी इस प्रकार है 1—विपिन किस्कू उम्र 29 वर्ष पे o स्व o क्लास्तिन किस्कू ग्राम डकैता थाना लालमटिया, बिटुआ हेमब्रम उम्र 25 वर्ष पिता स्व o साहेब राम हेमब्रम पता उपरोक्त 3 मजीबूल अंसारी 26 वर्ष पिता जलील अंसारी ग्राम कमर डीहा थाना लालमटिया तीनो आरोपित जिला गोड्डा के हैं।इनमे से दो आरोपियों का पूर्व आपराधिक इतिहास भी रहा है। बिपिन किस्कू एवं मजिबूल अंसारी का आपराधिक काँडो का इतिहास पूर्व से ही लालमटिया थाना मे कई धाराओं मे प्राथमिकी दर्ज है
COMMENTS