न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी। बाराबंकी के शिक्षा क्षेत्र दरियाबाद के कंपोजिट विद्यालय जेठौती कुर्मियान में शनिवार 14 दिसंबर ...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी।
बाराबंकी के शिक्षा क्षेत्र दरियाबाद के कंपोजिट विद्यालय जेठौती कुर्मियान में शनिवार 14 दिसंबर 2024 को एकदिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधानों की उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम दरियाबाद के खंड शिक्षा अधिकारी मनीराम वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ।आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश चंद्र शर्मा खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश, व विशिष्ट अतिथि आकाश पांडे ब्लॉक प्रमुख दरियाबाद रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ कंपोजिट विद्यालय मुरारपुर के बच्चों के द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। कंपोजिट विद्यालय जेठौती कुर्मियान के बच्चों के इंक्रेडिबल इंडिया तथा कव्वाली प्रस्तुत की गई।
राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा के द्वारा कंपोजिट विद्यालय जेठौती कुर्मियान में बने नए भवन का लोकार्पण भी किया गया। सुर सरगम डांस एकेडमी बाराबंकी के गायक रविन्द्र यादव और उनकी टीम के द्वारा देशभक्ति गीत एंव भजनों को प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में जहां राज्यमंत्री श्री शर्मा के द्वारा विद्यालयों की बदलती दिशा पर प्रकाश डाला गया वहीं कार्यक्रम के अहम बिंदुओं पर खंड शिक्षा अधिकारी दरियाबाद द्वारा प्रकाश डालकर कार्यशाला को संदर्भित किया गया।
खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने वक्तव्य में विद्यालयों की भौतिक व्यवस्थाओं और परिवेशीय सहयोग के समन्वय के बारे में बताया गया।
आयोजित कार्यक्रम में विकासखंड दरियाबाद में अच्छा कार्य करने वाले प्रधानों तथा विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्षों को भी राज्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया।
बाराबंकी जिले में राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र सत्यदेव तथा मंडल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र मोहित को भी राज्यमंत्री के द्वारा सम्मानित किया गया।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव द्वारा किया।
इस अवसर पर विकासखंड दरियाबाद के समस्त शिक्षक,व तमाम गणमान्यजन उपस्थित रहे।
COMMENTS