न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी, 10 दिसंबर,2024 बाराबंकी के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में मंगलवार 10 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी सत्य...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी, 10 दिसंबर,2024
बाराबंकी के कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में मंगलवार 10 दिसंबर 2024 को जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया गतिमान है उसमें तेजी लाई जाए। जिन गांवों में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है उन गांवों में अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले कि ग्रामपंचायतों में चारागाह, तालाब व अन्य प्रकार की सरकारी जमीनों पर यदि किसी ने कब्जा कर रखा है तो उसपर कार्यवाही करते हुए अवैध कब्जे को खाली कराया जाए। जहाँ पर चकबंदी प्रक्रिया का विरोध है उसके कारणों का पता लगाकर विरोध को दूर कराया जाए और अधूरी चकबंदी प्रक्रिया को अविलंब पूरा किया जाए। यदि कोई बेवजह चकबंदी प्रक्रिया में अवरोध उत्पन्न करे तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए। ग्राम प्रधानों की यह प्रशासनिक जिम्मेदारी है कि वह चकबंदी के कार्य को सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने में सहयोग करें।
इस अवसर पर एडीएम इन्द्रसेन, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी संजय विश्वास, चकबन्दी अधिकारीगण, शिव नारायण गुप्ता, राकेश सिंह, सुरेश शर्मा, वीरेंद्र मिश्रा, सहायक चकबंदी अधिकारीगण, प्रदीप कुमार चौधरी, आदित्य नारायण झा, नमिता श्रीवास्तव, हर्ष सिंह सूर्यनारायण यादव सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
COMMENTS