न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) हैदरगढ़ बाराबंकी। बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुसैनाबाद चौराहा के निकट शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 की...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
हैदरगढ़ बाराबंकी।
बाराबंकी के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुसैनाबाद चौराहा के निकट शुक्रवार 27 दिसंबर 2024 की सुबह लखनऊ सुल्तानपुर नेशनल हाईवे के किनारे बोरी में एक अज्ञात महिला का शव पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने बोरा खोलकर शव की शिनाख्त कराई तो पता चला है कि यह शव थाना क्षेत्र के ही तहवापुर गांव निवासी स्वर्गीय किशोरी लाल कश्यप की 58 वर्षीय पत्नी सावित्री का है जिसकी हत्या कर बोरे में भरकर फेंकी गई है । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
थाना क्षेत्र लोनीकटरा से होकर गुजरने वाले हाइवे के किनारे शुक्रवार सुबह हुसैनाबाद चौराहे के पास झाड़ियों में एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में लाश पड़ी देखी गई।लाश के पैर बोरी से बाहर निकले हुए थे। मौके पर थाना पुलिस व क्षेत्राधिकारी हैदरगढ़ आलोक कुमार पाठक फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने बोरी खोलकर साक्ष्य संकलित किए। मृतका के सिर पर गहरी चोट का निशान था।बोरी में से महिला का आधार कार्ड, पोस्ट आफिस खाता कार्ड, गैस कनेक्शन की कापी, चप्पल आदि बरामद हुआ है। मृतका की पहचान इन्हीं अभिलेखों के आधार पर हुई है।जानकारी करने पर पता चला है कि मृतका अपने बेटे अयोध्या के साथ रहती थी। जबकि दो सौतेले बेटे रामनाथ व छवि नाथ दूसरे घर में रहते हैं।मृतका की बहू सोनम ने बताया की गुरुवार दोपहर बाद आधार कार्ड लेकर चौराहे के लिये निकली थी फिर वापस नहीं आई। सीओ आलोक पाठक ने बताया कि लगभग 58 वर्षीय महिला का शव मिला है सर पर चोट के निशान हैं।
मृतका की बहू सोनम का कहना है कि सास के कान में सोने की टाप्स,नाक में सोने की नथ, पैरों में चांदी की पायल के अलावा छोटा वाला मोबाइल भी था, परन्तु शव बरामद होने पर यह सभी वस्तुएं लाश के निकट से बरामद नहीं हुई हैं।बताया कि रात में घर वालों ने फोन किया तो स्विच ऑफ था रिश्तेदारों को भी फोन किया गया लेकिन पता नहीं चल सका। पता चला है कि पुलिस घटना के खुलासे को लेकर पूछताछ के लिए कुछ लोगों को पकड़कर लाई है।
थानाध्यक्ष दोमित्र सेन रावत ने बताया कि घटना की छानवीन की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
COMMENTS