रिपोर्ट-धर्मेंद्र कान्त, बहराइच, उत्तर प्रदेश 3 जनवरी 2024 न्यूज ऑफ इंडिया एजेंसी बहराइच बहराइच -पंचवटी श्री सीताराम आश्रम पीठाध...
रिपोर्ट-धर्मेंद्र कान्त, बहराइच, उत्तर प्रदेश
3 जनवरी 2024
न्यूज ऑफ इंडिया एजेंसी बहराइच
बहराइच -पंचवटी श्री सीताराम आश्रम पीठाधीश्वर गुरु रवि शंकर जी महाराज द्वारा संचालित सभी 19 संस्करशालाओ मे ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम के क्रम में आज सतरूपा अष्टभुजा दुर्गा मन्दिर नानपारा में चल रही संस्करशाला में ऊनी वस्त्र वितरण महराज जी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ सभी संस्कारशालाओ में बच्चों को संस्कार की शिक्षा दी जाती है। शरद ऋतु आते ही गुरुदेव ने सभी बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरित करने की घोषणा की गयी थी ।इसी क्रम में आज भवनियापुर ,नंदा गांव और नानपारा की संस्कार शालाओं में ऊनी वस्त्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर रिसिया से इंद्र बहादुर सिंह, नानपारा से ओमप्रकाश पोद्दार ,उमेश चंद्र शाह , अजीत अग्रवाल, राधेश्याम मौर्य ,धर्मेंद्र कांत श्रीवास्तव ,अजय अग्रवाल,डा वीरांगना कान्त,डा अरविन्द मिश्रा,रूचि पाण्डे एवम आश्रम के अन्य सहयोगियो की उपस्थिति में बच्चो द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम का संचालन अशोक शुक्ला द्वारा किया गया।
गुरु देव ने बताया कि इस वर्ष इन संस्कार शालाओं की संख्या 30 तक पहुंचाई जाएगी। गुरुदेव रवि शंकर ने बताया कि वर्तमान में पंचवटी श्री सीताराम के पांच आश्रम ककरहा, रिसिया ,गोंडा ,अयोध्या एवं कटनी मध्य प्रदेश में है या निर्माणधीन है।
गोंडा में एक गुरुकुल प्रणाली का आवासीय विद्यालय प्रारंभ किया जाएगा, जिसमें सभी संस्कारशालाओं से दो-दो निर्धन एवं प्रतिभाशाली छात्रों का चयन करके निशुल्क पढ़ाई एवं आवास की सुविधा दी जाएगी ! हाई स्कूल तक की पढ़ाई करने के उपरांत उच्च स्तर की पढ़ाई की व्यवस्था भी बनाई जाएगी, जिससे वे उच्च पदों के लिए चयनित हो सके या अच्छा व्यापार प्रारंभ कर सकें।
गुरुदेव रविशंकर जी महाराज ने बताया कि प्रयागराज में प्रारंभ हो रहे कुंभ में एक कैंप प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें निवास करने एवं भोजन की निशुल्क व्यवस्था है ! देवीपाटन मंडल से जाने वाला कोई भी व्यक्ति यहां पर पूर्व में सूचना देकर निवास कर सकता है ! यहां मेले के दौरान निशुल्क अन्नपूर्णा रसोई भी चलती रहेगी।
COMMENTS