न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय सिंघई के करीब चौवालीस वर्षीय ग्राम...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी
बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सराय सिंघई के करीब चौवालीस वर्षीय ग्राम प्रधान संजय यादव गुरुवार 9 जनवरी 2025 की शाम गांव के बाहर दरियाबाद से अलियाबाद सड़क मार्ग पर टहलने निकले थे तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी।
दुर्घटना में ग्राम प्रधान व बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मथुरानगर दरियाबाद लाया गया। जहां पर चिकित्सकों द्वारा ग्राम प्रधान संजय को मृत घोषित कर दिया गया वहीं घायल बाईक सवार का इलाज चल रहा है। प्रधान संजय यादव हंसमुख मृदुभाषी सरल स्वभाव के थे।प्रधान की मौत की सूचना मिलते ही गांव शोक में डूब गया और अस्पताल में सैकड़ों की भीड़ जमा हो गई।
बाईक सवार नगर पंचायत दरियाबाद का ही निवासी बताया जा रहा है बाईक पर दो लोग सवार थे जिसमें से एक युवक का अस्पताल में इलाज चल रहा दूसरे के बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा आवश्यक लिखा पढ़ी कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।
घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि बाइक सवार की टक्कर में प्रधान संजय की मौत हुई है शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। बाईक सवार एक युवक का इलाज चल रहा है जांच कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।
COMMENTS