न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) हैदरगढ़ बाराबंकी बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार 11 जनवरी 2025 को फेरबदल करते हुए कृष्ण कांत सिं...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
हैदरगढ़ बाराबंकी
बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने शनिवार 11 जनवरी 2025 को फेरबदल करते हुए कृष्ण कांत सिंह को प्रभारी निरीक्षक के तौर पर थाना सुबेहा की कमान सौंपी है, यहाँ पर तैनात रहें थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना बाराबंकी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा कई निरीक्षकों को इधर से उधर किया गया है। निरीक्षक कृष्णकांत सिंह को सुबेहा थाने का प्रभारी बनाया गया है इसके पहले वो थाना टिकैतनगर में अतिरिक्त निरीक्षक के रूप में तैनात थे। वहीं सुबेहा थाने में तैनात रहें थाना प्रभारी संजीव कुमार यादव को प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना बाराबंकी बनाया गया है।
COMMENTS