न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) रामसनेहीघाट बाराबंकी बाराबंकी के थाना रामसनेहीघाट क्षेत्रान्तर्गत सवाई मजरे भानपुर गांव में तालाब में कई दिनों से...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
रामसनेहीघाट बाराबंकी
बाराबंकी के थाना रामसनेहीघाट क्षेत्रान्तर्गत सवाई मजरे भानपुर गांव में तालाब में कई दिनों से लापता व्यक्ति का शव बुधवार को 8 जनवरी 2025 को तैरता हुआ ग्रामीणों ने देखा। जानकारी ग्राम प्रधान उमेश रावत को हुई तो उन्होंने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को सुबह ग्रामीणों ने तालाब में तैरता हुआ शव देखा तो ग्रामीणों द्वारा जानकारी ग्राम प्रधान को दी गई प्रधान उमेश रावत ने डायल 112 एवं कोतवाली प्रभारी को सूचित किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को तालाब से बाहर निकाला गया।
शव की पहचान ग्राम पुरेडीह मजरे महुलारा निवासी सुधीर कुमार उर्फ नक्कु
उम्र लगभग 46 वर्ष पुत्र पुत्तन पांडे के रूप में हुई। मौके पर मौजूद मृतक के भतीजे ने बताया कि कई दिनों से घर नहीं गये थे।मृतक के कमर में गमछे से बंधी पुटली से रोटी चावल सब्जी देखी गई जिसको लेकर ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चाएं हो रही थी।
घटना के संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी ने बताया कि तीन चार दिन से घर से व्यक्ति लापता था नशे का आदि होने की बात सामने आई है। मृतक की पहचान सुधीर कुमार पाण्डे उर्फ नक्कु पुत्र पुत्तन पांडे ग्राम पुरवा डीह मजरे महुलारा के रूप में हुई है।
COMMENTS