रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त, बहराइच, उत्तर प्रदेश 18 जनवरी 2025 न्यूज ऑफ इंडिया एजेंसी बहराइच बहराइच-विधायक राम निवास वर्मा ने तहसी...
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त, बहराइच, उत्तर प्रदेश
18 जनवरी 2025
न्यूज ऑफ इंडिया एजेंसी बहराइच
बहराइच-विधायक राम निवास वर्मा ने तहसील सभागार में शनिवार को पार्टी पदाधिकारियों व ग्रामीणों संग प्रधानमंत्री के स्वामित्व कार्ड वितरण कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। 50 ग्रामीणों को स्वामित्व प्रमाणपत्र वितरित किया। 10 लाभार्थियों को पीएम आवास दो को मुख्यमंत्री आवास , 14 को शौचालय की स्वीकृति पत्र बांटे।
विधायक ने कहा कि सरकार की ओर से गांव के ग्रामीणों की संपत्ति का स्वामित्व निर्धारण एक अच्छी पहल है। इससे मालिकाना हक तय होगा। स्वामित्व कार्ड से लोगों को बैंक से लोन भी मिल सकेगा। रोजी रोजगार शुरू कर आत्मनिर्भर बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि इससे राजस्व मामलों में आएगी कमी और गांवों में विवाद की स्थिति नहीं रहेगी। यह योजना गांव के कायाकल्प में सहायक सिद्ध होगी। तहसीलदार अजय यादव नेबताया की 24 हजार लोगों को घरौनी दी जाएगी।इस मौके पर एसडीएम अश्वनी पांडे, तहसीलदार अजय यादव नायब तहसीलदार सुरेंद्र वर्ना, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि कृपाराम वर्मा, भाजपा नेता परशुराम , नगर अध्यक्ष रेखा पांडे सहित अन्य उपस्थित रहे।
COMMENTS