नवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी, 18 जनवरी 2025 बाराबंकी के नवागत डीएम शशांक त्रिपाठी ने शनिवार क...
नवागत जिलाधिकारी ने किया कार्यभार ग्रहण
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी, 18 जनवरी 2025
बाराबंकी के नवागत डीएम शशांक त्रिपाठी ने शनिवार की प्रातः कार्यभार ग्रहण किया। कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचने पर नवागत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी का जिले के अधिकारियों ने बुके देकर स्वागत किया। इसके उपरांत उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके उपरांत नवागत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने ट्रेजरी पहुँचकर अधिकारियों की उपस्थिति में कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत डीएम शशांक त्रिपाठी ने बताया कि राज्य सरकार और मुख्यमंत्री जी की जो भी प्राथमिकताएं है, उन सभी योजनाओं का लाभ जनता तक पहुँचाना हमारी प्राथमिकता रहेगी।
बाराबंकी में स्वास्थ्य के क्षेत्र में और किसानों के लिये अच्छे से अच्छा कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही उनका इम्प्लीमेंटेशन अच्छे से किया जाएगा जिससे जिन लोगों के लिये यह योजनाएं चलाई जा रही है उनका लाभ उनतक बिना किसी दिक्कत के पहुँच सके। बाराबंकी का एग्रीकल्चर बहुत अच्छा है। हार्टिकल्चर में भी बड़ा अच्छा काम हो रहा है। इन सभी क्षेत्रों में और बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जायेगा।
इस अवसर पर एडीएम इन्द्रसेन, जॉइंट मजिस्ट्रेट आर जगत साईं, वरिष्ठ लेखाधिकारी अमित कुमार, डिप्टी कलेक्टर केडी शर्मा, एसडीएम अनुराग सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
COMMENTS