न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 17 फरवरी,2025 बाराबंकी में 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 के मध्य होने वाली हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा 202...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 17 फरवरी,2025
बाराबंकी में 24 फरवरी से 12 मार्च, 2025 के मध्य होने वाली हाईस्कूल इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए निर्धारित 106 परीक्षा केंद्रों पर तैनात केंद्र संस्थापक बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक,स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट जोनल मजिस्ट्रेट,प्रश्नपत्रों वाले स्ट्रांग रूम की सतत निगरानी टीम, सचल दल टीम एवं अन्य कर्मियों के सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा जनपद के 3 टोल प्लाजा अहमदपुर, हैदरगढ़ एवं रामनगर रोड, पर टैक्स से छूट प्रदान करने हेतु संबंधित को निर्देश जारी किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में बोर्ड परीक्षा को संपन्न कराने वाले अधिकारी/कर्मी को पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र, ड्यूटी पदनाम बताने परीक्षा केंद्रों पर 20 फरवरी से 12 मार्च 2025 के मध्य आने जाने हेतु निःशुल्क आवागमन की सुविधा रहेगी।
COMMENTS