न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी। बाराबंकी के थाना दरियाबाद अंतर्गत अयोध्या लखनऊ रेलमार्ग पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी।
बाराबंकी के थाना दरियाबाद अंतर्गत अयोध्या लखनऊ रेलमार्ग पर एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।
घटना रेलवे क्रासिंग 159 सी नियामतपुर के समीप दरियाबाद सैदखानपुर के मध्य की है। जहां पर 45 वर्षीय राजेश कुमार रावत पुत्र राम अवध निवासी नियामतपुर थाना दरियाबाद की बुधवार की रात्रि करीब 9:42 बजे अयोध्या से लखनऊ जा रही कैफियत ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। अविवाहित राजेश मेहनत मजदूरी करता था जो बुधवार की शाम फैजाबाद से मजदूरी कर घर आया और शौंच के लिए गया हुआ था कि अचानक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी।युवक के मौत की जानकारी होते ही परिजनों में जहाँ कोहराम मच गया तो वहीं मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
सूचना पर डायल 112 व दरियाबाद कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सोनकर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे मृतक के शव का पंचनामा भरकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शव विच्छेदन गृह भेजा गया।
आरपीएफ द्वारा भी घटना स्थल पहुंच जायजा लेकर आवश्यक लिखा पढ़ी की गई।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
COMMENTS