'सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह 2025 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किये गए सम्मानित न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) बारा...
'सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह 2025 में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किये गए सम्मानित
न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 27 मार्च,2025
बाराबंकी के राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में गुरुवार को 'सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह 2025 के अंतिम दिन विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्य मंत्री(खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति)उत्तर प्रदेश सरकार सतीश चन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बैजनाथ रावत, अध्यक्ष अनुसूचित जाति /जनजाति आयोग उत्तर प्रदेश, विधान परिषद सदस्य अंगद सिंह, श्रीमती राजरानी रावत अध्यक्ष जिला पंचायत बाराबंकी, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, जिलाध्यक्ष भाजपा अरविंद कुमार मौर्य सहित जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार सिंह आदि की उपस्थिति रही।
दीप प्रज्ज्वलित कर सेवा, सुरक्षा और सुशासन कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा एवं विशिष्ट अतिथि जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह 2025 के अंतिम दिवस के कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ततपश्चात मुख्य अतिथि सहित विशिष्ट अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया गया। इसके उपरांत डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया। सेवा, सुरक्षा और सुशासन समारोह 2025 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य को उत्तम प्रदेश बनाने का कार्य किया है। देश में ही नहीं पूरी दुनिया में यूपी की कानून व्यवस्था की सराहना हो रही है। प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार एवं नौकरी देने का कार्य किया है। यूपी के महाकुंभ का भव्य आयोजन दुनिया के लिए नजीर बनी है। प्रदेश सरकार द्वारा 15 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन देने का कार्य किया जा रहा है। होली के पर्व पर 1 करोड़ 86 लाख उज्ज्वला कनेक्शन धारकों को सिलेंडर की रिफिल निःशुल्क वितिरत की गई। ट्यूबबेल से सिंचाई के लिये मुफ्त बिजली दी जा रही है।
अध्यक्ष अनुसूचित जाति /जनजाति आयोग बैजनाथ रावत ने कहा कि नारी प्राचीन काल से ही मार्गदर्शक रही है। उन्होंने वीरांगना उदादेवी व रानी लक्ष्मीबाई की वीरता का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि हमें भारतीय संस्कृति को अपनाना होगा। बच्चों को अच्छे संस्कार देने होंगे तभी अच्छे समाज का निर्माण सम्भव हो पायेगा। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ही है जो चाहता है कि उसका शिष्य हमेशा आगे बढ़े, प्रगति करे, देश का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सफलता की चाबी है। इसलिये शिक्षित और संस्कारित बनें।
सरकार ने स्कूलों को बेहतर बनाने का कार्य किया है। अब स्कूलों में पढ़ाई का बेहतर माहौल है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है।
अध्यक्ष जिला पंचायत, श्रीमती राजरानी रावत ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाली ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां आज अपना सपना साकार कर रही है। उन्होंने बच्चों को कोर्स की किताबें पढ़ने के लिये प्रेरित किया और साथ ही मोबाइल और सोशल मीडिया से दूर रहने की भी नसीहत दी।
सदस्य विधान परिषद अंगद कुमार सिंह ने कहा कि पंडित दीन दयाल उपाध्याय के आदर्शों पर चलने की जरूरत है। सुरक्षा की दृष्टि से महिलाओं का सशक्तिकरण किया गया।
पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चिकित्सा के क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य किया है। सरकार ने रोटी कपड़ा और मकान की व्यवस्था की है। युवाओं को सरकार ने रोजगार देने का कार्य किया है।
सरकार की उपलब्धियों तथा महाकुम्भ पर डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रदर्शन
केंद्र सरकार की 10 वर्षों एवं राज्य सरकार की 08 वर्षों की उपलब्धियों एवं महाकुम्भ तथा गंगा यात्रा पर डाक्यूमेंट्री फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया।
डमी चेक, टूलकिट एवं विभिन्न योजनाओं के लाभर्थियों को मिला प्रमाण पत्र
'सेवा, सुरक्षा और सुशासन, समारोह 2025 के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न विभागों के लाभार्थियों को टूलकिट/ डमी चेक एवं विभिन्न योजनाओं का प्रमाण पत्र प्रदान किया। महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार के लाभार्थियों सहित शिक्षकों को प्रशस्ति देकर सम्मानित किया गया।
लोक गायक कलाकारों ने गीतों के माध्यम से दी योजनाओं की जानकारी
राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में आयोजित तीन दिवसीय ' सेवा, सुरक्षा और सुशासन, समारोह 2025 के अंतिम दिवस कार्यक्रम की शुरुआत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के लोक गायक व जादू के कलाकारों ने अपने कार्यक्रमों के माध्यम से किया। रेशमा देवी एंड पार्टी के कलाकारों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ लोकगीत के माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया। लोक गायिका हरतिमा पन्त व मनोज कुमार ने मनमोहक लोकगीतों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी का किया अवलोकन
राजकीय इंटर कॉलेज के ऑडिटोरियम में मुख्य अतिथि व जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित प्रदर्शनी का अवलोकन किया और जनमानस के लिये प्रदर्शनी को बहुत ही उपयोगी बताया।
जूडो कराटे कार्यक्रम की हुई प्रस्तुति
मिशन शक्ति -बेटियों और महिलाओं से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं का प्रस्तुतिकरण किया गया। वहीं सेल्फ डिफेंस व एंटीरोमियों स्क्वाड कार्यक्रम के तहत बच्चों द्वारा जूडो कराटे कार्यक्रम की शानदार प्रस्तुति की गई।
माध्यमिक और बेसिक शिक्षकों को किया गया सम्मानित
कार्यक्रम में माध्यमिक और बेसिक शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जनपद के सभी बेसिक स्कूलों के निपुण विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को और माध्यमिक में मिशन पहचान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
टीबी मुक्त की ग्राम पंचायतों के प्रधानों को किया गया सम्मानित
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2024 में 1155 ग्राम पंचायतों में से 160 ग्रान पंचायतें टीबी मुक्त की गयी है। जिसमें 141 ग्राम पंचायतों को कांस्य कलर एवं 19 ग्राम पंचायतें वर्ष 2023 एवं 2024 में दुबारा टीबी मुक्त के लिये चयनित हुई है. के ग्राम प्रधानों को सिल्वर कलर की महात्मा गांधी की प्रतिमा देकर सम्मानित किया गया तथा 05 क्षय रोगियों को पोषण पोटली प्रदान की गयी। पिछले वर्ष 2023 में प्रदेश में सबसे अधिक जनपद बाराबंकी ने 80 ग्राम पंचायते टीबी मुक्त ग्राम पंचायते घोषित की गयी थी। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा सभी ग्राम प्रधानों से अपील की गयी कि इस वर्ष भी जनपद में अधिक से अधिक ग्राम पंचायतो को टीबी मुक्त किया जाये तथा जनपद के अधिकारियों एवं ग्राम प्रधानों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में टीबी मरीजो को पोषण पोटली देकर उनकी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये निःक्षय मित्र बनकर उन्हें गोद ले। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. अवधेश यादव, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ राजीव टंडन सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहें।
COMMENTS