न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी बाराबंकी के दरियाबाद शिक्षा क्षेत्र के पी.एम.श्री कम्पोजिट विद्यालय जेठौती कुर्मियान में शनिवार...
न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी
बाराबंकी के दरियाबाद शिक्षा क्षेत्र के पी.एम.श्री कम्पोजिट विद्यालय जेठौती कुर्मियान में शनिवार 29 मार्च 2025 को बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता में वृद्धि एवं सीखने की प्रक्रिया को अधिक समृद्ध बनाने के उद्देश्य 'मेरा गांव मेरा विद्यालय' कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं द्वारा 'मेरा गांव मेरा विद्यालय ' से संबंधित लिखे स्लोगन की तख्तियां लेकर गांव में रैली/प्रभात फेरी निकालकर समुदाय और अभिभावकों को जागरूक व आमंत्रित किया गया।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष पुष्पार्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। अभिभावकों के समक्ष बच्चों ने अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। बाल अधिकार के समर्थन में उपस्थित हितधारकों,अभिभावकों ने अपने हस्ताक्षर अंकित किए।
सेल्फी प्वाइंट में अभिभावकों ने अपने बच्चों के साथ सेल्फी लेकर बहुत खुश नज़र आए।
उक्त कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक मिश्रीलाल यादव सहित अन्य प्रभावशाली लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को टीका लगाकर सम्मान सहित प्रतीक चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की इंचार्ज प्रधानाध्यापक श्रीमती रमावती मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में विद्यालय स्टॉफ सतीश गुप्ता,श्रीमती शेफाली यादव, रामानंद, सूरज तिवारी,किरन वर्मा, रीतादेवी, शैलबाला, आशादेवी, एवं रेखा यादव आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS