न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी। बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र के गांव ननिहापुर में रविवार 30 मार्च 2025 को संदिग्ध परिस्थ...
न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी।
बाराबंकी के दरियाबाद थाना क्षेत्र के गांव
ननिहापुर में रविवार 30 मार्च 2025 को संदिग्ध परिस्थितियों में एक 48 वर्षीय व्यक्ति का शव पेड़ की डाल से लटका हुआ मिला।
घटना रविवार की दोपहर दरियाबाद थाना क्षेत्र के ननिहापुर गांव की है जहाँ लखनऊ में रहने वाले 48 वर्षीय कपड़ा व्यापारी सर्वेश बाजपेई का शव संदिग्ध हालात में उनके पैतृक गांव ननिहापुर से करीब एक किलोमीटर दूर पेंड की डाल से लटका हुआ मिला।
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक सर्वेश शुक्रवार 28 मार्च को अपने पैतृक गांव आए थे और शनिवार 29 मार्च को वे किसी कार्य से रामसनेहीघाट तहसील बाराबंकी गए और वापसी में कस्बा दरियाबाद स्थित घर में मां धनपता से मिले।
मृतक के मां धनपता के मुताबिक उन्होंने बताया कि वे लखनऊ जा रहे हैं, लेकिन देर होने के कारण पैतृक गांव ननिहापुर में ही रुक गए।
रविवार 30 मार्च की सुबह नाश्ता करने के बाद सर्वेश लखनऊ के लिए निकल गये लेकिन लगभग दो घंटे बाद ही उनका शव गांव से करीब एक किलोमीटर दूरी पर लटकता मिला।
खेत में काम कर रहे लोगों ने शव देखा और परिजनों को सूचना दी।
मृतक सर्वेश लखनऊ में पत्नी रजनी और दो बच्चों के साथ रहते थे। वहां उनका खुद का कपड़े का व्यवसाय था। दरियाबाद कस्बे के दीक्षितानी मोहल्ले में भी उनका एक घर है, जहां उनके छोटे भाई बृजेश और मां धनपता रहती हैं।
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है।
घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
COMMENTS