डा ० दिलीप कुमार झा पत्रकार न्यूज प्रभारी झारखंड। दिनांक— 26/3/2025 गोड्डा : कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, गोड्डा, आशीष कुमार क...
डा ० दिलीप कुमार झा पत्रकार न्यूज प्रभारी झारखंड।
दिनांक— 26/3/2025
गोड्डा : कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, गोड्डा, आशीष कुमार के द्वारा बताया गया कि सभी 31 मार्च तक जमा करें होल्डिंग टैक्स की बकाया राशि। जिन होल्डिंग धारियो के द्वारा अभी तक होल्डिंग टैक्स जमा नही किया गया उन्हें मार्च के बाद होल्डिंग टैक्स जमा करने पर देना होगा 12 प्रतिशत अतिरिक्त ब्याज। 31 मार्च तक छुट्टी के दिन भी जमा होगा होल्डिंग टैक्स। नगर परिषद अंतर्गत करीब 6100 घरों का नहीं किया गया है होल्डिंग टैक्स जमा। 31 मार्च तक या उसके बाद अतिरिक्त ब्याज के साथ होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करने पर उनके विरुद्ध होगी कड़ी कार्रवाई।
COMMENTS