न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी बाराबंकी की दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार 12 मार्च 2025 को सफदरगंज अलियाबाद सड़क म...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी
बाराबंकी की दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार 12 मार्च 2025 को सफदरगंज अलियाबाद सड़क मार्ग पर सराय सिंघाई गांव के पास दो बाईकों की आमने सामने की भिडंत में दर्दनाक हादसा हो गया।
सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।
होली पर्व में दोनों बाईक सवार अपनी अपनी बहन के घर त्योहारी लेकर जा रहे थे। 25 वर्षीय मोनू पुत्र जगदीश निवासी दरौली थाना दरियाबाद अपनी बहन के घर रामनगर जा रहे थे।तो वहीं 35 वर्षीय विपिन वर्मा पुत्र संत राम वर्मा निवासी अलीपुर कोठी थाना जैदपुर अपनी बहन के घर दरियाबाद के हूंसेपुर जा रहे थे।तभी सुबह करीब 11 बजे दरियाबाद आलियाबाद मार्ग पर सराय सिंघई गांव के निकट दोनों की आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई। दुर्घटना में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए ।राहगीरों ने एंबुलेंस की सहायता से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरा नगर दरियाबाद भेजा जहां डाक्टरों ने मोनू को मृत्यु घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल विपिन को प्रारंभिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मोनू का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय दिया गया है
घटना की सूचना से दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया और रो रो कर बुरा हाल है।
COMMENTS