न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी, 06 मार्च,2025 जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा अवैध हॉस्पिटल क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर पर प्रभावी कार्यवाह...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी, 06 मार्च,2025
जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी द्वारा अवैध हॉस्पिटल क्लीनिक एवं मेडिकल स्टोर पर प्रभावी कार्यवाही हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय द्वारा नामित चिकित्साधिकारी डॉ सुषमा वर्मा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड्डूपुर, पुलिस बल थाना बड्डूपुर एवं औषधि निरीक्षक श्रीमती सीमा सिंह द्वारा बड्डूपुर थाना क्षेत्र में स्थित अड्वान्स हॉस्पिटल पर संयुक्त छापे की कार्यवाही की गई।
मौके पर हॉस्पिटल के संचालक उत्तम कुमार उपस्थित पाए गए। उनके द्वारा हॉस्पिटल के रेजिस्ट्रैशन संबंधी अभिलेख प्रस्तुत किए गए, परंतु मौके पर कोई भी मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज तथा टेक्निकल स्टाफ उपस्थित नहीं पाए गए। हॉस्पिटल का नियमानुसार संचालन होते हुए नहीं पाया गया तथा हॉस्पिटल की फार्मेसी में भंडारित औषधियों की जांच की गई जिनमें से सभी औषधियों के क्रय अभिलेख तथा विक्रय अभिलेख प्रस्तुत नहीं किए जा सके ।
उत्तम कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि इन औषधियों का क्रय हॉस्पिटल रेजिस्ट्रैशन पर ही किया गया है तथा इनका उपयोग अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए ही किया जा रहा है । फार्मेसी में भंडारित लगभग 64000 रूपये मूल्य की औषधियों के विक्रय / वितरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई गई तथा दो औषधियों के नमूने जांच एवं विश्लेषण के लिए संग्रहीत किए गए ।
उत्तम कुमार को नोटिस दिया गया की तीन दिवस के अंदर हॉस्पिटल की फार्मेसी में भंडारित औषधियों के क्रय अभिलेख प्रस्तुत करें अन्यथा उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी इसके अतिरिक्त बड्डूपुर थाना क्षेत्र में स्थित अन्य क्लीनिक एवं अस्पतालों की जांच हेतु टीम के पहुँचने पर सभी बंद मिले।
COMMENTS