डॉ ० दिलीप कुमार झा पत्रकार न्यूज प्रभारी झारखंड। दिनांक —8/2/2025 दिल्ली — आजकल जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद अपने कार्यों में...
डॉ ० दिलीप कुमार झा पत्रकार न्यूज प्रभारी झारखंड।
दिनांक —8/2/2025
दिल्ली — आजकल जनप्रतिनिधि चुनाव जीतने के बाद अपने कार्यों में इतने मशगूल हो जाते हैं कि जनता को ही भूल जाते हैं ।लेकिन हमारे गोड्डा लोक सभा सांसद डॉ निशिकांत दुबे इस बात का हमेशा ख्याल रखते हैं चाहे वो चिकित्सकीय सहायता की बात हो या आर्थिक मदद की बात हो एम्स देवघर में इलाज की बात हो या दिल्ली एम्स के इलाज में सहायता की बात हो हमेशा सहायता प्रदान करते हैं । कुछ दिनों पूर्व गोड्डा के नगर पंचायत कर्मचारी करुणाकर झा अपनी पत्नी के गंभीर बीमारी को लेकर दिल्ली एम्स में इलाज के लिए गए थे । उन्होंने लौट कर बताया किस तरह से उन्हें सांसद के द्वारा सहायता मिली और अपनी पत्नी का इलाज करा कर लौटे ।
मैं स्वयं अपनी इलाज के लिए एम्स देवघर और बाद में दिल्ली पहुंचा लेकिन बुकिंग अपॉइंटमेंट में किसी डॉक्टर का फॉरवर्ड नहीं होने से डॉक्टर का अपॉइंटमेंट नहीं मिल रहा था बड़ी मुश्किल हुई फिर मैने सांसद के निजी सचिव शेषाद्रि दुबे जी से संपर्क स्थापित किया उन्होंने मुझे अपने आवास पर बुलाया और मेरी समस्या का समाधान किया । मैं डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लेने में सफल हुआ । इस सहयोग के लिए उनका सहयोग काफी महत्वपूर्ण था मेरे लिए उनका हृदय से साधुवाद ।
दिल्ली जैसे जगह में आपातकालीन सहायता तत्काल मिलनी मुश्किल होती है लेकिन काफी व्यस्तता के बावजूद उन्होंने मेरा स्वागत करते हुए मुझे सहायता प्रदान की । यही कुछ विशेष कारण हैं जो लगातार 5 बार गोड्डा से सांसद चुनते आ रहे हैं और जनता का अपार समर्थन अपने क्षेत्र से उन्हें मिल रहा है ।
COMMENTS