न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 28 मार्च,2025 प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने बाराबंकी डीएम शशांक त्रिपाठी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट ...
न्यूज़ ऑफ़ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 28 मार्च,2025
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने
बाराबंकी डीएम शशांक त्रिपाठी द्वारा भेजी गई रिपोर्ट का गंभीरता से संज्ञान में लिया और शुक्रवार 28 मार्च को भ्रष्टाचार में संलिप्त बाराबंकी डिप्टी सीएमओ डॉक्टर राजीव दीक्षित को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के लिए संबंधित को निर्देश दिया गया है।
बाराबंकी डिप्टी सी०एम०ओ०,राजीव दीक्षित द्वारा डायग्नोस्टिक सेंटर हेतु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए धनराशि मांगे जाने संबंधी सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के संबंध में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने एक रिपोर्ट उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक को भेजी गई थी जिसे डिप्टी सीएम गंभीरता से लिया और डिप्टी सी०एम०ओ० राजीव दीक्षित को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही किये जाने हेतु प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को निर्देश दिये गए हैं तथा सी०एम०ओ०, कार्यालय, बाराबंकी में नियंत्रण न रखपाने व प्रशासनिक कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बाराबंकी के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही करने के लिये प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य को निर्देशित किया गया है।
उक्त मामले की जानकारी डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक के जरिए प्राप्त हुई है।
जानकार बताते हैं कि जिले भर में संचालित हो रहे अमानक अस्पताल बाराबंकी के डिप्टी सीएमओ डॉक्टर राजीव दीक्षित के सांठगांठ से चलते हैं। बताते हैं कि बदोसराय थाना क्षेत्र में कई मौत के बाद भी इन्हीं की वजह से मजबूत कार्रवाई नहीं हो सकी थी। यही नहीं अन्य जगहों पर भी यही हाल देखने को मिला था। इसके अलावा अल्ट्रासाउंड केंद्रों, खून जांच केंद्रों की शिकायत होने पर यह दोषियों के बचाव में रहते थे।
डॉक्टर राजीव दीक्षित के निलंबन से जहाँ आमजनमानस में खुशी की लहर है वहीं निजी अस्पताल संचालकों और डायग्नोस्टिक सेंटर संचालकों में हड़कंप मचा गया है।
COMMENTS