न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 07 मार्च,2025 बाराबंकी में विद्युत विभाग के एक अवर अभियंता द्वारा सहायक अभियंता का फर्जी साइन बनाकर फर्...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 07 मार्च,2025
बाराबंकी में विद्युत विभाग के एक अवर अभियंता द्वारा सहायक अभियंता का फर्जी साइन बनाकर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है।
जनपद के रामसनेहीघाट विद्युत विभाग में तैनात अवर अभियंता सुबोध कुमार का गजब कारनामा उजागर हुआ है यह पहले जूनियर मीटर परीक्षण पद पर तैनात थे उसके बाद इनका प्रमोशन हुआ और यहीं पर अवर अभियंता विद्युत मीटर बन गए।
आरोप है कि मीटर रीडिंग स्टोर ब्राउटइन कर अपनी ही id से मीटर पोस्ट कर देते हैं।और सहायक अभियंता मीटर कृष्ण मोहन के फर्जी हस्ताक्षर सीलिंग में कर देते हैं।
सहायक अभियंता मीटर कृष्ण मोहन ने बताया कि अवर अभियंता मीटर सुबोध के कारनामे की जब जानकारी हुई तो उनसे इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो अवर अभियंता मीटर सुबोध ने जानकारी ना देकर अपशब्द कहते हुए कहा कि मुझे यहां से कोई हटा नहीं सकता है।
बताया गया कि जिस सीलिंग पर फर्जी हस्ताक्षर किए वह मोहम्मद इलियास निवासी गढ़ी जैदपुर का है।इसी सीलिंग पर सहायक अभियंता मीटर (sdo )के फर्जी हस्ताक्षर से जारी किया गया है।
उक्त मामले की सहायक अभियंता मीटर ने पत्र के माध्यम से मामले की शिकायत कर विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया है।
जानकार बताते हैं कि ऐसे कई मामले और है जब विभागीय अधिकारी इसकी निष्पक्ष जांच करेंगे तो कई और मामले सामने निकल कर आयेंगे।
COMMENTS