न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) दरियाबाद बाराबंकी। बाराबंकी की दरियाबाद कोतवाली अंतर्गत सोमवार 10 मार्च की बीती रात अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर ट...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
दरियाबाद बाराबंकी।
बाराबंकी की दरियाबाद कोतवाली अंतर्गत सोमवार 10 मार्च की बीती रात अवैध खनन में लगे दो ट्रैक्टर ट्रालियों को राजस्व और पुलिस की टीम द्वारा पकड़ सीज करने की कार्यवाही की है।
ज्ञात हो कि दरियाबाद कस्बे में विगत दिनों से अवैध खनन कर मिट्टी का काला कारोबार खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा था।
उक्त मामले का नवागत उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह ने संज्ञान लिया।
बताया जा रहा है कि खनन माफियाओं पर नकेल कसने के उद्देश्य से हुई इस कार्यवाही से खनन माफियाओं में खलबली मची हुई है।
इस संबंध में उपजिलाधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने मीटिंग में होने की बात बताई गई वहीं कोतवाली प्रभारी मनोज सोनकर ने बताया कि दो ट्रैक्टर ट्राली राजस्व टीम के साथ पकड़ कर रिपोर्ट भेजी गई है।
COMMENTS